प्रेस विज्ञप्ति

हैप्पी चाइल्ड के गोल्ड मेडलिस्ट बाक्सर्स हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुए चयनित

4 जुलाई ,सोनीपत| गोहाना बॉक्सिंग क्लब में पुरुष और महिला वर्ग जूनियर जिला चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 2 जुलाई तक किया गया | इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से बाक्सरो ने हिस्सा लिया |

हैप्पी चाइल्ड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,महलाना रोड, सोनीपत से भी बाक्सरों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया |अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए 46 किलो भार वर्ग में तनिषा, 48 किलो भार वर्ग में रेनू, 50 किलो भार वर्ग में स्नेहा और 64 किलो भार वर्ग में अस्मिता ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया ,वहीं48 किलो भार वर्ग में क्रिश, 52 किलो भार वर्ग में विनीत और 75 किलो भार वर्ग में अरमान ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया|

गोल्ड मेडल विजेता तनीषा ,रेनू, स्नेहा और अस्मिता सभी का हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हो चुका है ,जो 8 से 11 जुलाई तक रोहतक में आयोजित की जाएगी| विद्यालय पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया |विद्यालय के चेयरमैन श्री नरेंद्र बालयान ,प्राचार्या श्रीमती सुदेश बालयान और निर्देशिका श्रीमती तमन्ना निझावन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की| कोच मनदीप व संजय नागर ने खिलाड़ियों की इस जीत का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण भावना को दिया| इस अवसर पर अन्य खिलाड़ी व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा|

🏆👑🏆👑🏆👑🥇👑 #ONE #MORE #FEATHER #IN #THE #CROWN 👑 #OF #HAPPY 😍 #CHILD #SENIOR #SECONDARY #SCHOOL 👑🏆🥇👑🏆🥇👑🥇
#Qualified #the #most #prestigious #NDA_Exam #conducted #by #UPSC
It's time to celebrate💃🏼 the success of our champ Siddharth Nain , who has qualified the #NDA exam and made the school proud.🥇
Such a great accomplishment, and the sky is the limit. It happened because of hard work and Determination, which are generated from the very beginning in Happy Child School and the influence of teachers who made them strong academically. The understanding, determination and engagement in regular studies made it possible for the students to clear every perception. Elated with the amazing achievement . We congratulate the teachers, parents and Happy Child Family for this grand success.

Siddharth Nain